सोनिया गांधी के करीबी हर्ष मंदर के NGO के खिलाफ होगी CBI जांच, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो ने लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया और शुक्रवार को इसके परिसरों की तलाशी ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

NGO के खिलाफ होगी सीबीआई जांच
NGO के खिलाफ होगी सीबीआई जांच


नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो ने लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया और शुक्रवार को इसके परिसरों की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने एनजीओ के लिए विदेशी फंडिंग के मुद्दों को लेकर शुरू की ये खास पहल

यह भी पढ़ें | हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश, जानिए वजह

मंदर पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य थे और वह एनजीओ ‘अमन बिरादरी’ के संस्थापक हैं।

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया एनजीओ की नया एनआरआई आयोग गठित करने पर फैसले का आदेश

यह भी पढ़ें | UGC NET: कुशीनगर से जुड़े NET परीक्षा में गड़बड़ी के तार,सीबीआई ने डाला डेरा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद अमन बिरादरी पर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के कथित उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार