समाचार पत्र समूह खिलाफ कार्रवाई शुरू होते ही ब्रिटेन की अदालत में अचानक पेश हुए प्रिंस हैरी

अमेरिका में रह रहे ब्रिटेन के युवराज हैरी सोमवार को लंदन उच्च न्यायालय में उस समय आश्चर्यजनक रूप से पेश हुए जब उनकी निजता के उल्लंघन के मामले में एक समाचारपत्र समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हुई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

लंदन: अमेरिका में रह रहे ब्रिटेन के युवराज हैरी सोमवार को लंदन उच्च न्यायालय में उस समय आश्चर्यजनक रूप से पेश हुए जब उनकी निजता के उल्लंघन के मामले में एक समाचारपत्र समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हुई।

‘ड्यूक ऑफ ससेक्स’ 38 वर्षीय हैरी सेलिब्रिटी दावेदारों के उस समूह में शामिल हैं जिन्होंने कथित फोन टैपिंग के तहत 'घृणित आपराधिक गतिविधि' और 'निजता के घोर उल्लंघन' के लिए एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स लिमिटेड (एएनएल) पर मुकदमा किया है। इन दावेदारों में गायक एल्टन जॉन और अभिनेत्री लिज़ हर्ले भी शामिल हैं।

'डेली मेल' अखबार की प्रकाशक एएनएल ने आरोपों को 'बेतुका' करार देते हुए खारिज किया। सोमवार की प्रारंभिक सुनवाई में उनके कानूनी तर्कों पर विचार किया जाएगा और मामले में अगली कार्यवाही इसी पर निर्भर करेगी।

एएनएल के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आरोप बिना किसी विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर लगाए गए हैं।

चार दिवसीय प्रारंभिक सुनवाई में एएनएल दावों को बिना परीक्षण के खारिज करने की मांग कर सकती है।

अक्टूबर 2022 में कानूनी कार्रवाई की घोषणा तब की गई थी जब युवराज हैरी का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी फर्म हैमलिन्स ने समाचारपत्र समूह के खिलाफ कई आरोप लगाए थे।

No related posts found.