खाद्य सुरक्षा के मुद्दे को लेकर ‘गैरकानूनी’ विरोध करने पर बृंदा करात के खिलाफ मामला दर्ज

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता बृंदा करात और ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए)’ की सदस्यों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित मुद्दों को लेकर ‘गैरकानूनी’ विरोध प्रदर्शन करने पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2023, 10:45 AM IST
google-preferred

मुंबई: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता बृंदा करात और ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए)’ की सदस्यों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित मुद्दों को लेकर ‘गैरकानूनी’ विरोध प्रदर्शन करने पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुंबई स्थानीय निकाय के मुख्यालय के पास आजाद मैदान क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओं ने ‘राशन (भोजन) अधिकार’ की मांग करते हुए बैनर और तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि एआईडीडब्ल्यूए का कार्यालय उसी क्षेत्र में स्थित है और संगठन ने पास के फुटपाथ पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया और उन्हें आजाद मैदान पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा, जो ऐसी गतिविधियों के लिए निर्दिष्ट स्थान है।

बाद में, प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से मुलाकात की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान पुलिस ने देर शाम करात और एआईडीडब्ल्यूए की प्रदेश इकाई प्रमुख नसीमा शेख और सचिव प्राची हातिवलेकर सहित कई सदस्यों के खिलाफ कथित गैरकानूनी सभा और निषेधाज्ञा के उल्लंघन का मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

 

No related posts found.