Kannauj News: घर में अकेली युवती से दुष्कर्म, पीड़िता ने परेशान होकर उठा लिया बड़ा कदम

यूपी के कन्नौज में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 12 July 2024, 8:42 AM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। रेप की खबर सुनते ही पुलिस हरकत में आ गई। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां घर में एक अकेली युवती से एक शोहदे ने रेप की घटना को अंजाम दिया। वहीं युवती के विरोध करने पर मारपीट कर धमकी देता हुआ मौके से भाग गया। 

इस घटना से आहत होकर रेप पीड़िता ने आत्महत्या के लिये तेजाब का सेवन कर लिया। वहीं हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Published : 
  • 12 July 2024, 8:42 AM IST