

बृजमनगंज क्षेत्र के लेहड़ा मंदिर पर मार पीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर
महराजगंज : महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध लेहड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को एक गंभीर घटना घटी। गोरखपुर निवासी ऊषा अपनी चार बेटियों और चार वर्षीय नाती कृष्णा के साथ मंदिर में कढ़ाई चढ़ाने आई थी। पूजा के दौरान मंदिर परिसर में झोपड़ी में रहने के विवाद को लेकर ऊषा और उसके परिवार को एक महिला और उसके साथियों ने निशाना बनाया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि ऊषा और उसकी चारों बेटियों पर हमला कर दिया गया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
डायनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ऊषा ने इस हमले के संबंध में बृजमनगंज थाने में तहरीर दी है। उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने बृजमनगंज थाने के दुर्गापुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामहित, उसकी पत्नी ऊषा (दूसरी महिला), बेटे राहुल और बेटी वंदना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुकदमा अपराध संख्या 105/25 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएसएस) की धारा 115(2), 351(3) और 352 के तहत पंजीकृत किया गया है। घटना के बाद बृजमनगंज थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धर्मेंद्र पुत्र रामहित को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है। लेहड़ा दुर्गा मंदिर क्षेत्र धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ स्थान है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को भी झकझोर कर रख दिया है। मंदिर परिसर में हुई इस हिंसा से लोग स्तब्ध हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घायल उषा और उनकी बेटियों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।