राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर संगीत मंडली के सदस्य और आयोजक के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने एक संगीत मंडली (म्यूजिक बैंड) के सदस्य और एक कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का कथित तौर पर अपमान करने का मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने  पर मामला दर्ज
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर मामला दर्ज


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने एक संगीत मंडली (म्यूजिक बैंड) के सदस्य और एक कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का कथित तौर पर अपमान करने का मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह मामला स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को मुंडवा इलाके के एक रेस्तरां-बार में आयोजित संगीत कार्यक्रम का है।

मुंडवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ''कार्यक्रम के मुख्य कलाकार ने प्रस्तुति के दौरान तिरंगे को भीड़ की ओर उछाला था।''

पुलिस के मुताबिक, कलाकार और कार्यक्रम के आयोजक पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार