महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास सोमवार की भोर में अनियंत्रित कार सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। गनीमत रहा इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोल्हुई के पिपरा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक भोर में एक कार UP 56AL 4491 अनियंत्रित होकर बगल के खेत में पलट गई। कार में तीन लोग सवार बताये जा रहे है। गनीमत रहा कि हादसे में कोई घायल नही हुआ लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग बृजमनगंज थाना क्षेत्र में किसी रिश्तेदारी में गए थे, जो वापस लौट रहे थे तभी हादसा हुआ।
चालक शेषमन पुत्र अवधेश निवासी पिपरा परसौनी ही मौके पर गाड़ी में मिला था। कोई हताहत नहीं हुआ हैं।

