दिल्ली से बद्रीनाथ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, पूरा परिवार था सवार

दिल्ली से बद्रीनाथ जा रही कार ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूना पर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2022, 12:02 PM IST
google-preferred

नई टिहरी: श्रीबद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले दर्शन के लिए दिल्ली से जा रहे एक परिवार की कार शनिवार को ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और कार पर सवार परिवार के सभी सदस्यों को बचा लिया गया है। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर गूलर के पास कार के सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई गिरने से यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के समय कार मे तीन लोग पति-पत्नी तथा उनका बच्चा सवार थे।

प्रवक्ता के अनुसार यह परिवार दिल्ली से बदरीनाथ जी के दर्शन के लिए जा रहा था। रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ व्यासी तथा गूलर ने मौके पर 108 द्वारा महिला को फस्ड ऐड देने के बाद सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले गये। महिला का पति तथा बच्चा सुरक्षित हैं। यह परिवार दक्षिण दिल्ली की समर कालोनी में रहता है।

गौरतलब है कि आज बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। (वार्ता)
 

No related posts found.