Cannes Film Festival 2022: कान्स के रेड कारपेट पर दीपिका ने बिखेरा जलवा, जूरी संग की खास एंट्री

दुनिया के सबसे बड़े कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन कान्स के रेड कार्पेट पर दीपिका के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 May 2022, 5:31 PM IST
google-preferred

मुंबई: दुनिया के सबसे प्रमुख फिल्म आयोजनों में से एक, कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि इस बार भारतीय फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण ने कान्स में जज के तौर पर एंट्री ली है। 

फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन दीपिका के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया।

पहले दिन दीपिका पादुकोण का लुक कान्स रेड कार्पेट पर बहुत ही शानदार रहा। दीपिका पादुकोण ने अपने इस खास लुक की कई सारी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। वहीं बात करें दीपिका के कान्स लुक की तो, उनका राजसी लुक पूरे फेस्टीवल में रेट्रो वाइब्स बिखेर रहा था।

कान्स के रेड कारपेट पर पहले दिन दीपिका ने फेमस डिजाइनर सब्यासाची की डिजाइन की हुई ब्लैक एंड गोल्ड शिमर साड़ी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज पहना था जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था।

दीपिका ने अपने रेट्रो लुक को फंकी हेयरबन और गोल्डन हेयरबैंड के साथ कंप्लीट किया। इसके अलावा दीपिका का मेकअप भी बहुत ही शानदार था। 
 

Published :