फतेहपुर जिले में शिक्षक की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

सोमवार देर शाम एक शिक्षक की हत्या के विरोध में फतेहपुर जिले के शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 11:15 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के शिक्षकों ने हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षक संघ की अगुवाई में हुए इस कैंडल मार्च में शिक्षक के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ-साथ सिपाही को बर्खास्त करने की भी मांग की गई है।

शिक्षक संघ ने बताया कि प्रदेश भर में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के चल रहे मूल्यांकन के कार्य से प्रदेश भर में शिक्षक अलग रहेंगे।

साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे सख्त कार्रवाई नहीं होती तो वह और बाद उग्र प्रदर्शन करेंगे।

मुजफ्फरनगर जनपद में एक सिपाही द्वारा शिक्षक की गोली मार कर की गई हत्या के विरोध में शिक्षक लामबंद हैं।