

तिलक समारोह से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र के मामपुर नहर पुलिया के पास हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। तिलक समारोह से लौटते समय एक ही परिवार के चार सदस्य बाइक समेत नहर में गिर गए। हादसे में अब तक मां-बेटे के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि पिता और 12 वर्षीय बेटी की तलाश अभी भी जारी है।
क्या है पूरा मामला?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मूल रूप से फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी पवन कुमार (35) अपनी पत्नी उर्मिला (32), बेटी रागिनी (12) और बेटे अर्पित (8) के साथ 2 अप्रैल को लखनऊ के मटियारी क्षेत्र में अपने चाचा के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद देर रात पूरा परिवार एक ही बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन पूरी रात वापस न आने पर परिवार को चिंता हुई। परिवार ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि परिवार काफी पहले ही निकल चुका है।
काफी तलाश के बाद भी जब परिवार का पता नहीं चला तो परिवार चिनहट थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह जैदपुर थाना क्षेत्र के सतावां गांव के पास नहर में एक महिला का शव मिला। शुक्रवार को शिनाख्त के बाद उसकी पुष्टि उर्मिला के रूप में हुई। शनिवार की सुबह बेटे अर्पित का शव भी उसी नहर में मिला।
अभी भी पिता पवन कुमार और बेटी रागिनी लापता हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार नहर में तलाशी अभियान चला रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। एक साथ दो शव मिलने से गंगौली गांव में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नहर पुलिया जैसे संवेदनशील स्थानों पर खासकर रात के समय वाहन चलाते समय और बच्चों के साथ यात्रा करते समय सावधानी बरतें।