अमेरिका में रह रहे भारतीयों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा, सात लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नोएडा पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़


नोएडा: पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सूचना मिली थी कि नोएडा के सेक्टर-तीन में अप्रवासी भारतीयों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का संचालन हो रहा है। पुलिस ने संबंधित कॉल सेंटर पर छापा मारकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें | UP: पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का किया भंडाफोड़.. ब्लैकमेल के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक विशेष ऐप के माध्यम से विदेश में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करते थे। नाम के साथ मोबाइल नंबर मिलने पर आरोपी संबंधित व्यक्ति को कॉल करते थे और किफायती दामों में हजारों टीवी चैनल उपलब्ध कराने की बात कहते थे। झांसे में आने के बाद पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में रकम जमा करा देते थे।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास चैनल उपलब्ध कराने का लाइसेंस नहीं मिला है। वे कॉल सेंटर के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं करा पाए।

यह भी पढ़ें | Crime News: भारत में बैठ अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष शर्मा, प्रखर मिश्रा, सचिन सिंह, गौरव, दिनेश पाल, स्वाति और सुरमला है।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, हार्ड डिस्क, डेस्कटॉप, की-बोर्ड, माउस, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वे सभी फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी हैं। गोरखपुर निवासी कॉल सेंटर का सरगना फरार है।










संबंधित समाचार