

यूपी के रायबरेली में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट।
रायबरेली: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) की गाड़ी रायबरेली के सलोन क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। संजय निषाद की गाड़ी उनके स्कॉट वाहन से टकरा गई। इस हादसे में मंत्री संजय निषाद को मामूली चोट आईं।
संजय निषाद प्रतापगढ़ के लिये रवाना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह हादसा रायबरेली जिले के सलोन (Salon) इलाके में हुई। मंत्री संजय निषाद अपने स्कॉट के साथ प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनकी गाड़ी अचानक स्कॉट वाहन से टकरा गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति को संभाल प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे में मंत्री संजय निषाद को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोई हानि नहीं हुई। इसके बाद संजय निषाद प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के लिये रवाना हो गये।
इस हादसे के बाद रायबरेली जिला प्रशासन (Raebareli District Administration) और पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने जांच कि आखिर कैसे स्कॉट और मंत्री की गाड़ी के बीच टक्कर हुई। जांच में पाया गया कि यह महज एक दुर्घटना थी।