कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में बताई समीक्षा बैठक की अहम बातें, कहा- सीट के लिए नहीं जीत के लिए कर रहे काम

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता से खास बातचीत करते हुए विपक्ष में जाने वाले नेताओं व समीक्षा बैठक को लेकर अपनी बात रखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई जिसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद मौजूद रहे। संजय निषाद से डायनामाइट न्यूज ने खास बातचीत कर मिटिंग व अन्य मुद्दों पर उनसे बात की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मिटिंग में निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए चर्चा की गई। चुनाव पर उनकी सीट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सीट के लिए नहीं जीत के लिए काम कर रहे हैं।  लखनऊ में बुलडोजर से मकानों को तोड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि अभी ये सब रुक गया है इसपर विचार विमर्श होगा। 

विजय बहादूर सिंह के सपा में जाने पर उन्होंने कहा कि हर कोई स्वतंत्र है अपनी इच्छा से फैसला लेने के लिए। कोई व्यक्ति विशेष नहीं होता विशेष पार्टी होती है। एक व्यक्ति जाता है तो 100 आ जाते हैं। ये चलता रहता है।  

समीक्षा में सामने आया कि मोदी और अमित शाह के वीडियो गलत तरीके से एडिट करवाकर व लोगों को महीने के 8 हजार देने के झूठे वादे करके व संविधान बदलने का झूठ फैलाकर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काया गया है। इस मामले पर विचार हो रहा है।










संबंधित समाचार