बॉल टेंपरिंग: स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया कड़ा फैसला
गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में फंसे स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया कड़ा फैसला। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरून बेनक्राफ्ट को लेकर के कड़ा फैसला ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर पर एक साल बैन लगा दिया है। वहीं युवा बल्लेबाज़ बेनक्राफ्ट पर भी बोर्ड ने 9 महीने का बैन लगा दिया है।
यह भी पढ़ें |
क्रिकेट के भगवान बोले- स्मिथ, बेनक्राफ्ट और वार्नर पर लगा प्रतिबंध सही
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि स्मिथ और वार्नर आने वाले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी भी नहीं कर सकेंगे। इस बैन के बाद साफ़ हो गया है कि स्मिथ और वार्नर दिसंबर में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें |
क्रिकेट से प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर ने फैंस के लिए जारी किया भावुक सन्देश
गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में फंसने के बाद स्मिथ और वार्नर ने आईपीएल में अपनी टीमों से कप्तानी का पद भी छोड़ दिया था। इस बैन के साथ ये भी साफ़ हो गया है कि स्मिथ और वार्नर इस बार आईपीएल में भी हिस्सा ले पाएंगे।