Delhi Metro: कारोबारी संगठन CTI ने किया DMRC से अपनी इस फैसले को वापस लेने का आग्रह, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

एक कारोबारी संगठन ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) से अपील करते हुए, यात्रियों के दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में शराब की सीलबंद दो बोतलों को लेकर जाने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: एक कारोबारी संगठन ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) से अपील करते हुए, यात्रियों के दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में शराब की सीलबंद दो बोतलों को लेकर जाने के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने एक बयान में आरोप लगाया कि अगर ट्रेन के अंदर शराब ले जाने की अनुमति दी गई, तो कथित असामाजिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी। संगठन ने बताया कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार से मुलाकात करेगा।

बयान के अनुसार, डीएमआरसी ने ट्रेन में प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दी है, जिसका अब विरोध हो रहा है। सीटीआई ने इस मामले में कुमार को पत्र लिखा है।

सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने आग्रह किया है कि डीएमआरसी इस फैसले को वापस कर ले, क्योंकि मेट्रो में शराब की बोतलें ले जाने से कथित असामाजिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं।










संबंधित समाचार