सोनौली बॉर्डर पर अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, दिल्ली जा रही बस सीज

टूर की परमिट लेकर सवारी बैठाकर चल रही बसों पर पीटीओ ने कड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर चल रहे अवैध डग्गामार वाहन के खिलाफ परिवहन विभाग, पीटीओ, एसडीएम नौतनवा व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में टीम गठित कर दिल्ली जा रही बस को सीज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार की रात पीटीओ जीत बहादुर सिंह, एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी की टीम ने अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टूर परमिट पर सोनौली से दिल्ली जा रही एक बस को नौतनवा बनैलिया मंदिर के पास पकड़ा गया। जांच के दौरान बस में सवारियों को ले जाने संबंधी कोई वैध कागजात नहीं मिले, जिसके बाद बस को सीज कर दिया गया।

इस संबंध में पीटीओ जीत बहादुर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। बीती रात टीम गठित कर जांच की गई और सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय एक बस पकड़ी गई, जिसके बाद उसे सीज कर दिया गया।

Published : 
  • 9 April 2025, 7:22 PM IST