उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, पौड़ी-गढ़वाल में खाई में गिरी बस, 45 की मौत
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 45 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं।
देहरादून: पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: गढ़वाल जिले में भयावाह सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 32 की मौत, कई लोग घायल
जानकारी के मुताबिक यह बस भौन से रामनगर जा रही थी। ग्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: सड़क हादसे में चार की मौत
पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में थोड़ी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि बस 28 सीटर है और उसमें संख्या से ज्यादा यात्री सवार थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख पुकार सुनाई देने लगी। हादसे पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुख जताया है।