

सोनीपत के सैदपुर गांव के पास से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक से टकराई बस हादसे का शिकार हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
सोनीपत: सैदपुर गांव के पास बुधवार सुबह हुए भीषण बस हादसे में 25 कर्मचारी घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है। एक बस ने ओवरटेक करते समय एक लोडिंग ट्रक से टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सभी घायल कर्मचारी मारुति सुजुकी के निर्माणाधीन प्लांट में अप्रेंटिस के रूप में काम करने के लिए बस से जा रहे थे। बस जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी से सुबह 4:50 बजे रवाना हुई थी। जब बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, तो वह उसी ट्रक से टकरा गई, जिसे ओवरटेक किया जा रहा था। इस टक्कर में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।