Burger King Murder Case: दिल्ली बर्गर किंग हत्याकांड के तीनों आरोपी मुठभेड़ में ढेर

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने शुक्रवार रात को बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या करने वाले दोनों वांछित बदमाश आशीष कालू और विक्की रिधाना को शुक्रवार रात एनकाउंटर में मार गिराया है। इसके अलावा एक अन्य बदमाश सन्नी गुर्जर का भी एनकाउंटर हुआ है। इन बदमाशों का एनकाउंटर हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा इलाके में हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है।

बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने अपने ज्वाइंट ऑपरेशन में तीनों को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में इन्हें मार गिराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने आशीष लालू, विकी छोटा और सनी गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर हैं। हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।  

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा में व्यवसायियों से लाखों रुपये की उगाही कर रहा था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से पांच पिस्तौल बरामद की है। हरियाणा पुलिस ने तीन अपराधियों के ठिकाने तक पहुंचाने वाली जानकारी देने के लिए कई लाख रुपये का इनाम रखा था। 

पुलिस के अनुसार 18 जून को तीन लोग बाइक पर सवार होकर आउटलेट पर आए। उनमें से एक हथियार से लैस होकर बाहर बाइक लेकर खड़ा रहा, जबकि अन्य दो ने अंदर जाकर 26 वर्षीय अमन जून पर कुल 40 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया कि बदमाश बेखौफ होकर अमन को गोली मार रहे हैं। गोलियां चलने के बाद भगदड़ मच जाती है और लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं।










संबंधित समाचार