Bureaucracy: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, पुलिस विभाग में फिर हुआ फेरबदल, चार IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। शासन ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। शासन ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। एसपी केशव कुमार व राम नयन सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। महेंद्र पाल सिंह को एसपी क्राइम व शिवाजी को एसपी तकनीकी सेवाएं के पद पर नियुक्त किया गया है।
अन्य अधिकारियों के भी तबादले की तैयारी
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IPS अफसरों का ट्रांसफर, अमित वर्मा बने जेसीपी लखनऊ
पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियों के भी तबादले की तैयारी है। पीपीएस संवर्ग के बीते दिनों पदोन्नति पाए अधिकारियों को भी जल्द अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी जाएगी।
10 अपर पुलिस अधीक्षकों के किए गए थे तबादले
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, देखे लिस्ट
बता दें, पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इससे पहले शासन ने 11 जुलाई को 10 अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले थे। एएसपी कुंभ मेला के पद पर भी दो अधिकारियों की भी तैनाती की गई। डीजीपी मुख्यालय ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी।