

सीनियर आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को सीआरपीएफ महानिदेशक का कार्यवाहक प्रभार सौंपा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सीनियर आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कार्यवाहक महानिदेशक बनाया गया है। वह मौजूदा डीजी अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे।
1988 बैच के आईपीएस अफसर अनीश दयाल सिंह के सीआरपीएफ के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के कारण वितुल कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनीश दयाल सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है।
Vitul Kumar assigned officiating charge as CRPF Director General@crpfindia pic.twitter.com/Gxf2ZZfZE5
— Dynamite News (@DynamiteNews_) December 30, 2024
बता दें कि वितुल कुमार 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी है और वे वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सीआरपीएफ के महानिदेशक के तौर पर वितुल कुमार की नियुक्ति इस पद पर अनीश दयाल सिंह की सेवानिवृत्त होने के बाद, नियमित पद पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।