

मंगलवार को यूपी का गृह विभाग जाग उठा। लंबे समय से शिकायतों में घिर अलीगढ़ के आईजी को नाप दिया गया है। करीब 9 जिलो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदल दिये गये हैं। पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उत्तर प्रदेश: यूपी (Uttar Pradesh) में IPS अफसरों के बंपर तबादले (Transfer); IG अलीगढ़ शलभ माथुर हटाये गये; शाहजहांपुर, झांसी, रायबरेली, सोनभद्र, उन्नाव, संभल, औरैया, महोबा के SSP बदले गये
मंगलवार को यूपी का गृह विभाग जाग उठा। लंबे समय से शिकायतों में घिर अलीगढ़ के आईजी को नाप दिया गया है। करीब 9 जिलो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदल दिये गये हैं। पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: 9 जिलो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों का तबादया किये जाने की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।
इनमें शाहजहांपुर, झांसी, रायबरेली, सोनभद्र, उन्नाव, संभल, औरैया, महोबा जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं।
इनके अलावा अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर का भी तबादला किया गया है।
पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
1. शलभ माथुर- आईजी अलीगढ़ को आईजी स्थापना बनाया गया
2. प्रभाकर चौधरी को डीआईजी स्थापना से डीआईजी अलीगढ़ रेंज बनाया गया
3. राजेश एस, एसएसपी झांसी से शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया।
4. सुधा सिंह को सेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएससी, गाजियाबाद से हटाकर एसएसपी झांसी बनाया गया है।
5. यशवीर सिंह, एसपी, सोनभद्र को रायबरेली का एसपी बनाया गया है।
6. सिद्धार्थ शंकर मीना. एसपी, उन्नाव को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज बनाया गया है।
7. चारू निगम, एसपी, औरैया को सेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएससी, गाजियाबाद बनाया गया।
8. अपर्णा गुप्ता, एसपी, महोबा को पुलिस उपायुक्त, लखनऊ बनाया गया है।
9. अशोक कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र बनाया गया है।
10. दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज को एसपी, उन्नाव बनाया गया है।
11. अभिषेक कुमार अग्रवाल, एसपी, रायबरेली को पुलिस उपायुक्त, आगरा बनाया गया।
12. कृष्ण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर को एसपी, संभल बनाया गया है।
13. कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी, संभल को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज बनाया गया।
14. अभिजीत आर शंकर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, लखनऊ को एसपी, औरैया बनाया गया।
15. पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ को एसपी, महोबा बनाया गया।