

बागपत के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
बागपत: जनपद के बड़ौत पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार की देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़ौत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। तभी बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान अंकित पुत्र प्रवीण उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। बागपत के अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार चल रहे इस अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।