गोरखपुर में सांड का आतंक, दो लोगों की मौत, एक दर्जन लोग घायल, जानिये पूरी घटना

यूपी के गोरखपुर में सांड ने दहशत मचा रखा है। सांड ने हमले में कई लोगों को घायल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में सांड ने आतंक मचा रखा है। सांड के आतंक से क्षेत्र में हड़कम्प मच हुआ है। खूंखार सांड ने अब तक दर्जनों लोग को घायल कर दो लोगों की जान ली है। हाल में ही सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, बुजुर्ग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों की मांग पर खजनी तहसील प्रशासन हरकत में आया और  गुरुवार को  पुलिस और ग्रामीण ने घटों मशक्कत के बाद भी सांड को नही पकड़ पायी। आखिरकार ग्रामीण ने एकत्रित होकर खूंखार सांड को पकड़ने में सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण प्रशासन के सहयोग पूरे गाँव मे सांड को दौड़ाते रहे लेकिन चार घंटे की मशक्कत के बावजूद भी प्रशासन उसे नहीं पकड़ पाया। 

प्रधान प्रतिनिधि  रमेश सिंह ने गाँव के युवाओं को एकत्रित कर चार बजे सांड को अपने कब्जे में ले लिया। 

प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कहा सांड  जनवरी माह से खूंखार होकर घूम रहा है। जनवरी माह में ही कटघर निवासी रघुपति यादव पर हमला कर जान ले ली थी। उरुआ गाँव के समीप बाइक सवार को मार डाला। इधर हाल में एक जून को अवध किशोर मिश्रा पर जानलेवा हमला किया, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। 

ग्रामीणों की मांग पर गुरुवार को एसडीएम खजनी शिवम सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया पुलिस बल के साथ खजनी ब्लाक के कर्मचारियों ने खूंखार सांड की घेराबंदी की, लेकिन सांड को पकड़ने में असफल रहे।

तंग ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सांड की घेराबंदी की और चार बजे जाकर खूंखार सांड को पकड़ने में सफल हुए ।

Published :