बुलन्दशहर: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने रखी राजकीय कृषि प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला

राज्य के किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने समेत कृषि संबंधी तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध कराने के लिये कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बुलंदशहर में एक अत्याधुनिक राजकीय कृषि प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। पूरी खबर…

Updated : 7 May 2018, 12:18 PM IST
google-preferred

बुलन्दशहर: किसानों की उपज को बढ़ाने, कृषि तकनीक की नई जानकारी देने समेत तमाम उद्देश्यों के लिये कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने यहां एक अत्याधुनिक राजकीय कृषि प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। 18 करोड़ की लागत से बनने वाले इस राजकीय कृषि प्रशिक्षण केंद्र से किसानों को कई नवीनतम जानकारियां दी जाएंगी, ताकि वे फसल का उत्पादन बढ़ा सकें और अच्छे दाम प्राप्त कर सकें।  

 

यह भी पढ़ें: देवरिया: कर्ज माफी से वंचित किसानों को यूपी सरकार देगी एक और मौका

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस केंद्र के बन जाने से इस क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ पहुँचेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान बढ़ाये जाने हेतु प्रयास कर रही है।  

यह भी पढ़ें:लखनऊ: किसानों की कर्जमाफी के लिये यूपी सरकार ने पेश की एक और योजना

वहीं उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 7 मई को लखनऊ में राज्य स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिये उन्होंने किसानों को बड़ी संख्या में भाग लेने की सलाह दी।
 

Published : 
  • 7 May 2018, 12:18 PM IST

Related News

No related posts found.