बुलंदशहर: शॉर्ट सर्किट से परचून की 4 दुकानों में लगी भीषण आग, 20 लाख का नुकसान

बुलंदशहर के खुर्जा की पुरानी मंडी स्थित दानगंज इलाके में परचून की चार थोक दुकानों में सोमवार रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: खुर्जा की पुरानी मंडी स्थित दानगंज इलाके में परचून की चार थोक दुकानों में सोमवार रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। 

वैशाली मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार जैन की बजरिया में परचून की दुकान है। यहां पर उनका गोदाम भी है। जिनमें परचून का थोक में बेचे जाने वाला सामान रखा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देर रात 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर दमकल की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया, आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।  

Published :