बुलंदशहर: वीरेश हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, मृतक की पत्नी से थे ठेकेदार के अवैध रिश्ते, 4 गिरफ्तार

बुलंदशहर के वीरेश हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 May 2024, 2:56 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: पुलिस ने वीरेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले मे कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ हत्याकांड में शामिल एक आरोपी ठेकेदार के अवैध रिश्ते थे, जो इस हत्याकांड की वजह बना। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया कि प्रेम सम्बन्धों में बाधा बनने पर हत्यारोपियों ने वीरेश की गला दबाकर कर दी थी। आरोपी मृतक के शव को हाईवे के किनारे फेंककर फरार हो गए थे। 

अरनिया पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। 

बता दें कि थाना अरनिया क्षेत्र के नया गाव के पास 26 मई को वीरेश का शव मिला था।

Published : 
  • 28 May 2024, 2:56 PM IST

Advertisement
Advertisement