बुलंदशहर: सिकंदराबाद में दवा फैक्टरी में लगी भीषण आग, पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराया

बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र की पेस्टिसाइड बनाने की ओशिश फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 June 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

सिकंदराबाद: बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र की पेस्टिसाइड बनाने की ओशिश फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री में  रविवार देर रात  भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने निकट स्थित पंखे का सामान बनाने वाली सनराइज कंपनी की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। सीओ पूर्णिमा सिंह व कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। लोगों को घटनास्थल से करीब 300 मीटर पहले से रोक दिया गया है। 

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है। सात गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में गार्ड या अन्य कर्मचारी के तैनात होने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

Published : 
  • 17 June 2024, 1:49 PM IST

Advertisement
Advertisement