बुलंदशहर: 25 हजार का है इनामी गो तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने गौकशी की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से अवैध असलहा,कारतूस व बाइक बरामद किए गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

25 हजार का है इनामी गो तस्कर गिरफ्तार
25 हजार का है इनामी गो तस्कर गिरफ्तार


बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने गौकशी की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से अवैध असलहा,कारतूस व बाइक बरामद किए गये हैं।

यह भी पढ़ें | इटावा: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, नगदी समेत बरामद

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार तड़के तीन बजे थाना अरनिया पुलिस एक सूचना के आधार ग्राम शाहपुर बम्बे के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जालौन में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर दोनों बाइक सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिलों को पीछे मोड़ ली इनमें एक बाइक सवार अंधेरा का फायदा उठाते हए पुलिस गिरफ्त से भाग गया जबकि दूसरी सवार बदमाश ग्राम जरारा के जंगल की ओर जाने वाले रजवाहे के पुल की तरफ भागने लगे तभी हड़बड़ाहट में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई ।










संबंधित समाचार