Bulandshahar Accident: UP रोडवेज ने दो मजदूरों को कुचला, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

डीएन ब्यूरो

बुलंदशहर के खुर्जा में पैदल सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को एनएच-34 पर मीरपुर कट के पास रोडवेज बस ने कुचल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



खुर्जा: पैदल सड़क पार कर रहे दो मजदूरों को एनएच-34 पर मीरपुर कट के पास रोडवेज बस ने कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों के शव सड़क से नहीं हटने दिया। बीच सड़क पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान जाम के चलते वाहनों का आवागमन थमा रहा।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के मान मनौव्वल के बाद भी ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि आए दिन मीरपुर कट के पास हादसे हो रहे हैं, लेकिन न तो डिवाइडर बनाया गया है और न ही रिफ्लेक्टर लगे हैं। देर रात तक ग्रामीण अपनी मांग एवं चालक पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगला शेखू गांव निवासी नवीन ने बताया कि उसके पिता देवेंद्र उर्फ देबू पुत्र उमराव सिंह (50) खुर्जा में अलीगढ़ चुंगी के पास ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर मजदूरी करते थे। वहीं, उनके साथ गांव निवासी पीतम पुत्र यादराम (30) भी मजदूरी करता था। बुधवार शाम करीब छह बजे दोनों गांव आ रहे थे। अलीगढ़ चुुंगी से मीरपुर कट के लिए ऑटो लिया। ऑटो ने एनएच-34 पर सड़क किनारे उनको उतार दिया।

इसके बाद वहां से पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनको कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद अन्य लोगों व राहगीरों ने शोर मचाकर बस को रोकने का इशारा किया, मगर चालक तेजी से बस को भगाता हुआ ले गया। उसके पीछे कुछ वाहन सवार गए, जिन्होंने बस को खुर्जा नवीन मंडी के पास रोक लिया। इसके बाद आरोपी चालक को पुलिस को सौंप दिया गया।

सीओ खुर्जा वरुण कुमार सिंह ने बताया सड़क हादसे में रोडवेज बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इसमें आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाम लगाने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार