

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रहीं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश कर रहीं हैं। इस बजट से आम जनता से लेकर उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं,युवाओं पर रहा है। वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश के विकास पर मोदी सरकार का खास ध्यान रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई टैक्स रेजीम में 3 लाख रूयये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं। नई कर व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त किया गया।
आम बजट में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव
➡️नई कर व्यवस्था में 3 लाख रूपये तक कर मुक्त
➡️3 लाख से 7 लाख की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स
➡️7 लाख से 10 लाख पर 10 फीसदी टैक्स
➡️10 लाख से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स
➡️15 लाख से ऊपर की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स#NirmalaSitharaman #BudgetSession2024… pic.twitter.com/EQMoBaGPhW— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 23, 2024
नौकरीपेशा को राहत, 3 लाख तक की आय कर मुक्त; स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 से बढ़कर 75000 रुपये किया गया।