प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल
कांकेर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के जवान चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज छोटेबेटियां थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित सुकमा में प्रेशर बम की चपेट में आने से दो जवान घायल
उन्होंने बताया कि जब दल रेंगागोंदी गांव के करीब पहुंचा तब प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक सेवल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद घायल जवान और मतदान दल के सदस्यों को वहां से निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज छोटेबेटियां में किया जा रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है।
उन्होंने बताया कि मतदान दल और सुरक्षाबल के अन्य सदस्य रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फटा प्रेशर बम, सीआरपीएफ अधिकारी घायल, जानिये पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। सात नवंबर मंगलवार को राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा।
अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों के साथ मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है।