

महराजंगज जनपद की महिला शिक्षक मोर्चा की जिलाध्यक्ष को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरा मामला
महराजगंज: जनपद की महिला शिक्षक मोर्चा की जिलाध्यक्ष को बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया है। इनके ऊपर कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने का आरोप है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक परतावल ब्लॉक के कुशमहा प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी हेड मास्टर वंदना त्रिपाठी शिक्षकों के ग्रुप में सरकार के विरुद्ध कमेंट लिखा करती थी, जो शिक्षा विभाग से जुड़े हुए थे।
शिकायत पर बीएसए ने इनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए इनके खिलाफ जांच का आदेश भी दिए है।