Karnataka: बीएस येदियुरप्पा का कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, बोले- मैं अग्निपरीक्षा से गुजरा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की चर्चाएं आखिरकार सच हो गई। येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की चर्चाएं आखिरकार सच हो गई। येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को येदियुरप्पा सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। येदियुरप्पा ने भी रविवार को यह बात कही कि 26 जुलाई यानि आज पता चल जाएगा कि वह सीएम रहेंगे या नहीं। आज उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के निर्णय लिया है। वे आज दोपहर लंच के बाद राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: सीएम पद से इस्तीफे की चर्चाओं के बीच येदियुरप्पा का बड़ा खुलासा, अब हाईकमान पर टिकी नजरें
बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम पद से ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब आज ही कर्नाटक में बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों के आयोजन का भी प्रस्ताव था।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिक गईं हैं कि सीएम के रूप में भाजपा कर्नाटक की कमान किस नेता के हाथ में सौंपती है। इसको लेकर भी नई अटकलें शुरू हो गई है और कई नाम सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
D K Shivakumar: कर्नाटक के मुख्यमंत्री की दौड़ में बने रहेंगे डी के शिवकुमार जताई ये ख्वाहिश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफा तब हुआ है, जब आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार (BJP Government) को दो साल पूरे हुए हैं, ऐसे में अब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है।
अपने इस्तीफे का ऐलान करने से पहले येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है। हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं। इस बात की खुशी है कि उनकी सरकार ने कोविड काल में अच्छा काम किया।