पंचकूला में मानवता हुई शर्मसार, 3 वर्षीय बच्चे के साथ की घिनौनी वारदात

डीएन ब्यूरो

पंचकूला में नशा तस्करों द्वारा एक 3 वर्षीय बच्चे के साथ की गई क्रूरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पंचकूला में नशा तस्करों की बर्बरता
पंचकूला में नशा तस्करों की बर्बरता


पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर-17 स्थित राजीव कालोनी में नशा तस्करों द्वारा एक 3 वर्षीय बच्चे के साथ की गई क्रूरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। बच्चे को तांबे की तारों से बांधकर सिगरेट से जलाने और गैस वाले लाइटर से दागने की घटना 9 जनवरी को हुई। 

पीड़ित परिवार ने 10 दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना नशा कारोबारियों के आतंक और अपराध की बर्बरता की कहानी बनकर सामने आई है, जो न सिर्फ बच्चे के लिए बल्कि समाज के लिए भी गहरी चिंता का विषय है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजीव कालोनी में रहने वाले मजदूर मिस्त्री राजा राम ने बताया कि उनका 3 वर्षीय बेटा नशे के कारोबार में शामिल युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने उसे तांबे की तारों से बांधकर सिगरेटों से जलाया और गैस वाले लाइटर से दागने की कोशिश की। पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना के बाद जब बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ, तो उसे अस्पताल ले जाया गया। पहले परिवार ने बताया कि कुत्ते के काटने से चोटें आई हैं, लेकिन अब उन्होंने यह बताया कि बच्चा नशा तस्करों की हैवानियत का शिकार हुआ।

यह भी पढ़ें | Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान

नशे की हालत में घिनौनी वारदात को दिया अंजाम 

पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी की घटना के बाद जब बच्चे का इलाज हुआ, तो परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी थी, बल्कि घटना को कुत्ते के काटने के रूप में बताया था। लेकिन 10 दिन बाद जब मामले ने तूल पकड़ा और बच्चा काफी गंभीर हालत में था, तो परिवार ने पार्षद दलवीर वाल्मीकि की मदद से पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पार्षद ने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि राजीव कालोनी में रहने वाले गोविंदा नामक युवक और उसके साथी नशे का कारोबार करते हैं। नशे की हालत में उन्होंने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

यह भी पढ़ें | Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

बच्चे की माता ने कहा कि यह सारी वारदात होने के बाद भी जब आरोपियों को पता चला कि पीड़ित परिवार ने पुलिस चौकी में एक शिकायत दी है, तो वह सभी आरोपित पीड़ित के घर पहुंचे और उसके साथ काफी मारपीट की और चाकू से डराया कि पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी बच्चों के खिलाफ अत्याचार करने में बर्बरता की सीमा पार कर चुके हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मेडिकल जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।
 










संबंधित समाचार