बीआरएस ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष पर ट्रांसजेंडर समुदाय को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया

डीएन ब्यूरो

सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने मंगलवार को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर ट्रांसजेंडर समुदाय और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीआरएस  प्रवक्ता श्रवण दासोजू
बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दासोजू


हैदराबाद: सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने मंगलवार को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर ट्रांसजेंडर समुदाय और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने एक वीडियो लिंक जारी किया है जिसमें रेड्डी कथित रूप से कहते दिख रहे हैं कि यदि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सार्वजनिक रूप से यह घोषणा नहीं करते हैं कि बीआरएस के सभी मौजूदा विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, तो उनको ना तो पुरुष और ना ही स्त्री माना जाएगा।

अखिल भारत कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य को लिखे गये खुले पत्र में श्रवण ने कांग्रेस नेताओं से रेड्डी को पद से हटाने की मांग की है।

श्रवण ने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय और पिछड़ी जातियों को अपमानित करने का यह अपराध किया है, इसके पहले भी उन्होंने ऐसा कई बार किया है।’’

श्रवण ने सवाल किया, ‘‘...कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी जी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा जी क्यों रेवंत रेड्डी के ऐसे गलत बयानों को बर्दाश्त कर रहे हैं?’’










संबंधित समाचार