Crime in UP: शादी से इनकार करने पर भाई ने बहन के गले पर किया चाकू से वार, जानिये बांदा की ये वारदात

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी फुफेरी बहन (बुआ की लड़की) के गले में चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 12:11 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी फुफेरी बहन (बुआ की लड़की) के गले में चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की डीएम कॉलोनी में अपने मामा के मकान में रहकर एलएलबी (कानून) की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय पीड़िता को उसके मामा के बेटे ज्ञान प्रकाश (26) ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे चाकू से गले में प्रहार कर घायल कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जालौन जिले की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि युवती और उसका ममेरा भाई ज्ञान प्रकाश एक साथ एक ही कॉलेज में कानून की पढ़ाई करते हैं।

उन्होंने बताया, ''जांच में यह सामने आया कि आरोपी ज्ञान प्रकाश युवती से शादी करना चाहता था लेकिन युवती के इनकार करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 6 January 2024, 12:11 PM IST

Related News

No related posts found.