बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन लापता

बुलंदशहर जिले के जहांगीरपुर थाना इलाके में एक वैन के नहर में गिर जाने से दो बहनों और एक भाई की मौत हो गयी तथा तीन लोग अभी लापता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 3:56 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ईको कार नहर में डूब जाने से तान लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग लापता हो गये। 

यह भी पढ़ें: सिंचाई विभाग के कारनामे से हर कोई हैरान, क्षतिग्रस्त पुल पर कर दिया ये काम 

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में ईको कार से छह लोग जा रहे थे। जैसे ही कार कपना गांव स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो जर्जर पुल से कार बेकाबू होकर गिर गई।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल जल्द हो सकते गिरफ्तार

हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए, तीन की तलाश की जा रही है।

मृतकों की पहचान ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी मनीष, कांता और अंजलि के रूप में की गई।तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Published : 

No related posts found.