Britain: लेबर पार्टी ने बदला रुख, भारतीय समुदाय को साधने का किया प्रयास

ब्रिटेन के विपक्षी नेता सर कीर स्टॉर्मर ने कहा कि वह अपनी अगुवाई में “बदली हुई लेबर पार्टी” की सरकार बनने पर आधुनिक भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए इतिहास में झांकने के बजाय नए सिरे से संबंध बनाने पर जोर देंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 June 2023, 1:18 PM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन के विपक्षी नेता सर कीर स्टॉर्मर ने सोमवार को कहा कि वह अपनी अगुवाई में “बदली हुई लेबर पार्टी” की सरकार बनने पर आधुनिक भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए इतिहास में झांकने के बजाय नए सिरे से संबंध बनाने पर जोर देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लेबर पार्टी के नेता कश्मीर जैसे विवादित मुद्दों को लेकर भारत के प्रति कम दोस्ताना रुख रखते आए हैं। इसकी ओर इशारा करते हुए स्टॉर्मर ने लंदन में आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) यूके-इंडिया वीक में अपने संबोधन के दौरान अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले ब्रिटिश भारतीयों के साधने का प्रयास किया।

उन्होंने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए लेबर पार्टी की प्रतिबद्धता भी दोहराई और यह स्वीकार किया कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

नेता प्रतिपक्ष स्टॉर्मर ने देश का पहला ब्रिटिश भारतीय प्रधानमंत्री बनने की ऋषि सुनक की ऐतिहासिक उपलब्धि को स्वीकार किया।

स्टॉर्मर ने कहा, “आज आप सभी के लिए मेरे पास स्पष्ट संदेश है। यह बदली हुई लेबर पार्टी है।”

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम ब्रिटिश भारतीय समुदाय के ब्रिटेन में किए गए योगदान को देखते हैं और इसे मान्यता देते हैं... प्रधानमंत्री ब्रिटिश भारतीय समुदाय का हिस्सा हैं... मुझे गलत मत समझिए, मैं उनके पद पर आसीन होना चाहता हूं लेकिन यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे हर कोई हासिल नहीं कर सकता और भारत को भी इस पर गर्व होना चाहिए।”

Published : 
  • 27 June 2023, 1:18 PM IST

Related News

No related posts found.