ब्रिटेन की लेबर पार्टी श्रीलंका के तमिलों का समर्थन करेगी
ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने अगले सप्ताह प्रस्तावित एक संसदीय कार्यक्रम में श्रीलंकाई तमिलों को यथासंभव समर्थन देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।कोलंबो गजट में शनिवार को प्रकाशित एक रपट में कहा गया है कि ब्रिटेन में नेता प्रतिपक्ष जेरेमी कॉरबिन, शैडो चांसलर जॉन मैक्डोनेल और शैडो विदेश मंत्री एमिल थॉर्नबेरी सहित लेबर पार्टी की प्रमुख हस्तियां तमिल लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 28 फरवरी को ब्रिटिश संसद में प्रस्तावित ‘तमिल्स फॉर लेबर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।