UK Election Results: ब्रिटेन चुनाव में ऋषि सुनक और कंजर्वेटिव पार्टी की बड़ी हार, चुनाव नतीजों पर जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में पीएम ऋषि सुनक की पार्टी (Conservative Party) की बड़ी हार हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कीर स्‍टार्मर से हारे ऋषि सुनक
कीर स्‍टार्मर से हारे ऋषि सुनक


लंदन: ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में पीएम ऋषि सुनक की पार्टी (Conservative Party) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी (Labour Party) को जीत मिली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्रिटेन में गुरुवार को वोटिंग हुई थी। जिसमें आज शुक्रवार को वोटों की काउंटिंग शुरु हुई। लेबर पार्टी की बड़ी जीत हुई है।

कीर स्‍टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। ऋषि सुनक ने कीर को बधाई देते हुए हार की ज़िम्मेदारी ले ली है। 

अब तक आए नतीजों में लेबर पार्टी 338 से ज्‍यादा सीटें जीत चुकी है जबकि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 72 सीटें ही अभी तक जीत सकी है। 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्‍स में बहुमत का जादुई आंकड़ा 326 है। सुनक अपनी सीट बचाने में तो कामयाब रहे, लेकिन उन्‍हें अब विपक्ष में ही बैठना होगा।

पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए कीर स्टार्मर ने जनता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा हम उन लोगों के लिए भी काम करेंगे, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया है। स्टार्मर ने जनता से कहा कि मैं आपके लिए बोलूंगा, आपके लिए हर दिन लड़ूंगा, बदलाव के लिए तैयार हूं। स्टार्मर ने कहा कि आपके वोट से बदलाव अब शुरू हो रहा है।










संबंधित समाचार