Uttar Pradesh: जौनपुर में मिठाई की दुकान से मांगी थी रिश्वत, राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार देर शाम जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र में एक मिष्ठान की दुकान से सात हजार रुपये घूस लेते हुए एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दुकान से मांगी  रिश्वत, राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
दुकान से मांगी रिश्वत, राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार


जौनपुर: भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार देर शाम जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र में एक मिष्ठान की दुकान से सात हजार रुपये घूस लेते हुए एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सलामतपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार मौर्य ने एंटी करप्शन टीम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था। 

उसकी भूमिधरी से सटी नवीन परती गाटा संख्या 441 व 442 का सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक रामसकल यादव द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। किसी तरह सात हजार रुपये पर वह पैमाइश करने को तैयार हुआ। (वार्ता)










संबंधित समाचार