

पटना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर उनके गार्ड ने आत्महत्या कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिहार: पटना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर उनके गार्ड ने आत्महत्या कर ली है। गार्ड ने सचिवालय थाना क्षेत्र में एमएलसी हाउस नंबर 21 में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर अपनी जान ले ली।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के गार्ड का नाम आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है जो कि सीआरपीएफ में थे। आशुतोष मिश्रा गया के टेकारी थाना के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, घटना के समय दिलीप जायसवाल अपने आवास पर नहीं थे।
कमरे में मिला शव
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर सीआरपीएफ जवान का शव कमरे में खून से लथपथ अवस्था में मिला। शव के पास में ही लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी हुई थी, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्हें पति की सेहत खराब होने की सूचना देकर बुलाया गया है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया गया है। हालांकि, गार्ड ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस की तरफ से भी इस मामले में कोई बयान समाने नहीं आया है।
FSL की टीम कर रही जांच
दूसरी तरफ, सचिवालय एसडीपीओ डॉ. अणु कुमारी, सचिवालय थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम मौजूद है। एसआई रामानुज के अनुसार, घटना प्रथम दृष्टया से आत्महत्या लग रही है। फिलहाल एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है।
कौन हैं दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल हाल ही में 4 मार्च 2025 को एक बार फिर से बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने। इससे पहले वो राज्य सरकार में राजस्व मंत्री के पद पर रह चुके हैं। सीमांचल इलाके में उनकी मजबूत राजनीतिक पकड़ मानी जाती है।