

महाकुंभ मेला क्षेत्र के जूना अखाड़े के शिविर में आग लगने की घटना सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महाकुंभ: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। आज यानी गुरूवार को मेला क्षेत्र के चमनगंज झूंसी के पास जूना अखाड़े के शिविर में आग लगने से 15 टेंट जल गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार गुरूवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र के चमनगंज झूंसी के पास जूना अखाड़े के शिविर में भीषण आग लग गई। आग लगने से 15 टेंट जल गए। मौके पर पहुंच पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।
अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।