BPSC Protest: बिहार के टीचर ने किया दिल दहलाने वाला काम

बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने और री-एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग को लेकर एक टीचर ने हैरान करने वाला काम किया? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2025, 7:51 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार की राजधानी पटना के चर्चित शिक्षक गुरु रहमान ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने को लेकर छात्रों के साथ इस प्रदर्शन में जुड़े हैं। बुधवार को गुरु रहमान ने अपनी कलाई की नस काट ली और खून से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है और री-एग्जाम की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार पटना में बीपीएसी री-एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों व शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने और री-एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग को लेकर शिक्षक गुरु रहमान बुधवार को अपनी कलाई काट ली।

गुरु रहमान ने कलाई काटकर खून से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है और री-एग्जाम की मांग की है। बता दें कि, री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 34 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

विवादों में रही 70वीं बीपीएससी परीक्षा

बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के कारण विवादों में रही। हालांकि, बीपीएससी ने संबंधित परीक्षा को रद नहीं किया गया। इस बीच, चेयरमैन रवि परमार ने लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 31 जनवरी को होनी है।

BPSC छात्रों से मुलाकात

राहुल गांधी ने पटना की अपनी यात्रा के दौरान बीपीएससी छात्रों से भी मुलाकात की और कहा कि बिहार "पेपर लीक" का केंद्र बन गया है। इस बीच, जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों के मुद्दों को उठाने के लिए पटना में एक राज्यव्यापी बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। पार्टी के सदस्यों के साथ कम से कम 100 बाइकर्स अगले दो-तीन महीनों तक रैली का नेतृत्व करेंगे।