कार निर्माता हुंदै मोटर की बिक्री में उछाल, जानिये कितनी गाड़ियां बेची

डीएन ब्यूरो

हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हुंदै मोटर
हुंदै मोटर


नयी दिल्ली:  हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई।

वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 इकाइयां भेजी थीं।

यह भी पढ़ें | होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर में 27 प्रतिशत बढ़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 50,500 इकाई थी।

बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 इकाई था।

यह भी पढ़ें | किआ इंडिया को 2023 में बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

इसबीच एक अन्य वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गयी। कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 4,013 इकाई थी।










संबंधित समाचार