Bomb Threat In Delhi: वडोदरा जाने वाली फ्लाइट में टिशू पेपर पर लिखा मिला बम, लोगों में मचा हड़कंप

दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट में टिशू पेपर पर “बम” लिखा मिला देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2024, 1:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर "बम" लिखा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जब चालक दल के सदस्य ने 'बम' लिखा टिशू पेपर देखा उस समय विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था।‘‘बम'' लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और यात्रियों को विमान से नीचे उतरने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि विमान की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में यात्री दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को ‘‘बम’’ लिखा टिशू पेपर मिलने के बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Published :