'बेबी डॉल में सोने दी' फेम गायिका कनिका कपूर एक बार फिर से मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने कनिका कपूर के खिलाफ न्यायिक जांच का आदेश दिया है। जानें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोरोना काल में सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में जानबूझ कर कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया गया था।
न्यायिक जांच का आदेश
जिसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ न्यायिक जांच का आदेश दिया है।
मामले की जांच करेंगे
इस आदेश के बाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास मिश्रा पूरे मामले की जांच करेंगे।
कोरोना फैलाने का आरोप
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने पीछले साल 21 मार्च को गायिका पर मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगायाा था कि वह लंदन से भारत आईं। यहां आने के बाद उन्होंने अपने विदेश प्रवास की जानकारी सरकार से छुपाई। हवाई अड्डे पर भी वह सबसे छुपकर निकल गईं।
सिंगर कनिका कपूर
परिवादी का मानना है कि गायिका ने यह सब जानबूूझ कर किया। जिसकी वजह से कई लोग इस कोरोना की चपेट में आए।
मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी 2021 को
फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी 2021 को तय की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें