Asha Bhosle: 90 वर्ष की हुईं आशा भोसले, ‘सावन आया’ से की करियर की शुरुआत…जानें उनसे जुड़ी खास बातें
इतिहास में आठ सितंबर का दिन बहुत सुरीली और शोख गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। हजारों गीतों को अपनी आवाज से अमर बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिने जगत की सर्वकालिक महान गायिकाओं में गिना जाता है। आठ सितंबर 1933 को जन्मी आशा ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी बहुत से गीत गाए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर